आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफिल्ड शील्ड के मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टीग विली ने शतक जमाया। 18 वर्षीय विली ने रिकी पोंटिंग के बाद टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। 1992-93 की शेफिल्ड शील्ड में पोंटिंग ने 18 साल 40 दिन की उम्र में शतक लगाया था। उसके 30 साल बाद विली ने 18 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया।
वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीग के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा भी बन गए। विली ने ये उपलब्धि सिर्फ अपने तीसरे फर्स्ट क्लास मैच में ही हासिल की। उनके शतक की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स को 8 विकेट से हराया। विली ने 204 गेंदों में 104 रन बनाए। वे मैच में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे।
राहुल द्रविड को मानते हैं आदर्श।
विली भारतीय क्रिकेट के मिस्टर वॉल कहे जाने वाल पूर्व भारतीय बल्लेबाज तथा वर्तमान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड को अपना आदर्श मानते है। उनके अनुसार द्रविड से ज्यादा कोइ भी बल्लेबाज अपने विकेट की कद्र नहीं करता। तथा विली खुद द्रविड की तरह विकेट पर रूककर लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में विश्वास रखते है। उनके टीम के कप्तान सैम व्हिटमैन के अनुसार टीग विली 18 की उम्र में भी 28 वर्ष के परिपक्व खिलाड़ी की तरह खेलते हैं।
नहीं मनाते अपने शतक का जश्न।
टीग विली को अपने शतक का जश्न मनाना बिल्कुल पसंद नहीं है। उनके अनुसार जब कोइ अकाउंटेंट टैक्स भरने के बाद अपने काम का जश्न नहीं मनाता, तो उन्हें अपने शतक का जश्न भी नहीं मनाना चाहिए।