भारत और पाकिस्तान के बीच आए दिन साल में एक बार या इससे ज्यादा क्रिकेट मैच कभी न कभी खेला जाता ही है। परन्तु यह मैच भारत पाकिस्तान की मेजबानी के बजाए किसी दूसरे देश में खेला जाता है। क्योंकि मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद तथा सरकार के कड़े रूख के कारण ये दोनों देशों की टीमें कभी भी एक दूसरे के यहां जाकर मैच नहीं खेल पाएं हैं।
इसी बीच एक मौका बन रहा था कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में शायद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जा सकती है। परन्तु अब खबर आ रही है कि यह आयोजन अब पाकिस्तान से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है।
2008 में हुए मुंबई हमले के बाद भारतीय टीम अब तक पाकिस्तान नहीं गई है। एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाना था। परन्तु एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने यह कहकर पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप पर ब्रेक लगा दिया है, कि यह आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। जिसका मतलब है कि पाकिस्तान अब एशिया कप 2023 की मेजबानी नहीं कर पाएगा।