New Zealand और Bangladesh दौरा: रोहित और कोहली को आराम।

आगामी New Zealand दौरे में T20 तथा One Day सीरीज तथा Bangladesh दौरे में वनडे और टेस्‍ट सिरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में भारत की ओर से कप्‍तान की भूमिका में होंगे हार्दिक पांड्या जबकि वनडे में कप्‍तानी की भूमिका में शिखर धवन को चुना गया है।

India New Zealand Daura

रोहित और कोहली को आराम।

साथ ही आपको बता दें कि इस सीरीज में रोहित शर्मा तथा विराट कोहली को आराम दिया गया है। न्‍यूजीलैंड में भारतीय टीम टी20 तथा वनडे सीरीज खेलेगी। जबकी बंग्‍लादेश में वनडे तथा टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

रोहित और कोहली को मौका।

बांग्‍लादेश दौरे के लिए आपको बता दें कि, रोहित शर्मा तथा विराट कोहली दोनों को मौका दिया गया है। बांग्‍लादेश दौरे में नियमित कप्‍तान के रूप में रोहित शर्मा होगें तथा उप कप्‍तान के रूप में के एल राहुल होंगे।

बता दें कि, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत 18 नवंबर से होगी। इसके बाद भारतीय टीम बांग्‍लादेश के दौरे पर जाएगी। जहां सीरीज की शुरूआत 4 दिसंबर से होगी। बांग्‍लादेश सीरीज में चोट के कारण बाहर रविचंद्रन अश्विन की जगह रविन्‍द्र जडेजा को मौका मिलेगा। यहां जस्‍प्रीत बुमराह की फिटनेस ठीक नहीं होने के कारण उन्‍हे दोनों सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *