दूसरा टी 20: मैच जीता भारत ने पर दिल जीता साउथ अफ्रिका।

टीम इंडिया ने दूसरे टी 20 मैच में एक बड़े स्‍कोर के कारण भले ही जीतने में सफल रही हो, परन्‍तु द. अफ्रिका ने जिस तरह से बल्‍लेबाजी की उससे उन्‍होंने सभी का दिल जीत लिया। खासकर डेविड मिलर की धुआंधार शतक और डीकाक की एक सधी हुई पारी ने तो मैच के काफी नजदीक द. अफ्रिकी टीम को लाकर खड़ा किया परन्‍तु आखिर तक 16 रन का फासला को कम न कर सकी।

India SA T20

जिस तरह से शुरूआत में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लेकर अफ्रिकी टीम पर दबाव बनाया, ऐसा लग रहा था कि भारत फिर इस मैच को आसानी से जीत जाएगी परन्‍तु इसके‍ बाद मार्करम के आउट होने के बाद एक भी विकेट गिराने में टीम इंडिया के गेंदबाज सफल नहीं रहें।

डेविड मिलर की आतिशी पारी।

डेविड मिलर ने केवल 47 गेंदो में 8 चौके तथा 7 छक्‍के की मदद से कुल 106 रन बनाए। उनका यह टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा शतक था। मिलर ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्‍शा सभी की जमकर धुनाई की। मार्करम 33 रन बनाकर चलते बने परन्‍तु वहीं डीकॉक ने 69 रनों की शानदार पारी खेली।

भारतीय टीम ने द. अफ्रिका को 16 रन से हरा कर टी 20 सिरीज अपने नाम कर लिया। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर कुल 237 रन का विशाल स्‍कोर बनाया जिसमें रोहित शर्मा ने 43, के एल राहुल ने 57, सूर्यकुमार ने 61, विराट कोहली 49 तथा दिनेश कार्तिक ने 17 रन बनाए।

विराट कोहली के टी 20 में 11 हजार रन।

इसी के साथ टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए। इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे बल्‍लेबाज हैं। फिलहाल 14,562 रन के साथ क्रिस गेल टाॅप पर बरकार हैं।

सूर्या ने दिखाया अपना 360 डीग्री वाला दम।

सूर्यकुमार यादव ने आते ही शॉटस् खेलने शुरू कर दिये। उन्‍होंने 360 डीग्री वाले स्‍टाइल में मैदान के चारो ओर शॉट लगाए। दुर्भाग्‍यवश वे 61 के स्‍कोर पर रन आउट हो गए। परन्‍तु अपनी इस पारी से उन्‍होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *