ind sa t20

India Vs SA तीसरा टी 20: राहुल और कोहली को आराम।

भारत तथा द. अफ्रिका के बीच तीसरा तथा अंतिम मुकाबला आज यानि मंगलवार 4 अक्‍टूबर 2022 को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम मेंं खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की शुरूआती बढ़त के साथ पहले ही सीरीज पर कब्‍जा जमा रखी है। और यदि आज के मुकाबले को भी भारतीय टीम जीत जाती है तो वह द. अफ्रिका को क्‍लीन स्‍वीप कर देगी।

राहुल कोहली को आराम।

बता दें, कि इस मैदान पर जनवरी 2020 के बाद पहला मुकाबला होगा। आस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली टी 20 वर्ल्‍ड कप से पहले सीरीज की तैयारी को परखने का यह अंतिम मौका भी होगा, इसलिए नए खिलाड़ीयों को मौका दिया जाएगा तथा कोहली और राहुल को आराम दिया गया है। जबकि चोटिल बुमराह की टीम में शामिल हुए मो. सिराज को प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। तथा दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं लास्‍ट ओवर में रन लुटा रहे अर्शदीप सिंह तथा हर्षल पटेल के पास आज अपनी लय वापस पाने का मौका होगा।

सीरीज में 3 खिलाड़ी कर पाए है 100 प्‍लस स्‍कोर।

सीरीज में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही 100 प्‍लस कर पाएं हैं। इसमें भारत के दो खिलाड़ी शामिल हैं। सूर्यकुमार यादव ने 201.81 की स्‍ट्राइक रेट से 111 रन बनाए हैं और वे टॉप पर हैं। भारत के अर्शदीप टॉप विकेट टेकर हैं। उन्‍होंने कुल 5 विकेट लिए हैं। लेकिन सबसे ज्‍यादा 94 रन भी लुटाए हैं। केशव महाराज और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।

इस स्‍टेडियम पर कभी नहीं हारा भारत।

होल्‍कर स्‍टेडियम पर भारत कभी भी नहीं हारा है। तीनों फार्मेट में भारत ने इस मैदान पर कुल 9 मुकाबले खेले हैं। और सारे मैच जीते हैं। भारत ने यहां सिर्फ 2 टी20 मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। इसी तरह 5 वनडे और 2 टेस्‍ट भी जीते हैं। भारत और द. अफ्रिका इस मैदान पर 2015 में वनडे में आखिरी बार आमने-सामने हुए थे। इसमें भारत को 22 रन से जीत मिली थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *