Indian Womens cricket team

BCCI का बड़ा फैसला: महिला क्रिकेटरों को भी मिलेगा पुरूष क्रिकेटर के बराबर मैच फीस।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला तथा पुरूष क्रिकेटरों के बीच भेदभाव खत्‍म करते हुए एक बड़ा ऐलान किया है कि महिला क्रिकेट खिलाड़ीयों को भी अब पुरूष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस मिलेगा।

इसकी जानकारी BCCI चीफ जय शाह ने गुरूवार को दी। उन्‍होंने लिखा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि BCCI पक्षपात मिटाने कि दिशा में पहला कदम उठा रही है। हम अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए समान मैच फीस की नीति ला रहे हैं।

समानता के नए युग में महिला एवं पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस दी जाएगी। नए फैसले के बाद महिला क्रिकेटरों को टेस्‍ट मैच के लिए 15 लाख रूपये तथा वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए 3 लाख रूपये मैच फीस के रूप में दी जाएगी।

हालांकि, मैच फीस बढ़ने के बावजूद महिला और पुरूष क्रिकेटरों का अनुबंंध में बड़ा अंतर अब भी बाकी है। फिलाहाल बोर्ड सालाना अनुबंध के बारे में अभी कुछ नहीं कह रही है।

पहले क्‍या थी मैच फीस।

फार्मेटफीस
टेस्‍ट मैच4 लाख
वनडे मैच1 लाख
टी 20 मैच1 लाख

अब क्‍या होगी मैच फीस।

फार्मेटफीस
टेस्‍ट मैच15 लाख
वनडे मैच6 लाख
टी 20 मैच3 लाख

महिला, पुरूष क्रिकेटर वार्षिक अनुबंध में कितना अंतर।

ग्रेडपुरूषमहिला
ए प्‍लस7 करोड़ए प्‍लस ग्रेड नहीं है।
5 करोड़50 लाख
बी3 करोड़30 लाख
सी1 करोड़10 लाख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *