Netherland में क्रिकेट 19वीं शताब्दी तथा 1860 से इसे देश में खेलना शुरू किया गया। जो ‘रोयल डच क्रिकेट एसोशिएसन’ द्वारा संंचालित की जाती है। कई बार इस टीम ने बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। फिलहाल नीदरलैंड क्रिकेट टीम ICC T20 World Cup 2022 Australia के लिए क्वालिफाई किया है। ऐसे में फैंटसी क्रिकेट खेलने वाले लोगों का यह जनना बहुत महत्वपूर्ण है कि इस टीम में कौन कौन से प्लेयर है तथा उनका रोल मैदान में क्या है।
खासकर फैंटसी क्रिकेट में टीम बनाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर हमने इस आर्टिकल को तैयार किया है। जिससे कि आपको टीम बनाने में काफी आसानी होगी तथा नीदरलैड टीम के प्लेयर के बारे में आप अच्छी तरह से जान पाएंगे।
नीदरलैंड मेन्स क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण प्लेयर।
- Max O’Dowd (Opening Batter)
- Vikramjit Singh (Opening Batter)
- Bas de Leede (Allrounder)
- Tom Cooper (Middle Order Batter)
- Colin Ackermann (Allrounder)
- Scott Edwards (Wecketkeeper Batter)
- Roelof Van Der Merwe (Allrounder)
- Tim Pringle (Allrounder)
- Timm Van Der Gugten (Bowler)
- Fred Klaassen (Bowler)
- Paul Van Meekeren (Bowler)
- Brandon Glover (Bowler)
- Stephan Myburgh (Opening Batter)
- Teja Nidamanuru (Allrounder)
- Shariz Ahmad (Bowler)
- Logan Van Beek (Bowler)
Max O’Dowd: नीदरलैंड क्रिकेट टीम के एक ओपनिंग बल्लेबाज Max O’Dowd नीदरलैंड के एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। ये राइट हैंड बैटर हैं। तथा राइट आर्म ऑफब्रे्क बालिंग भी करते हैं। अबतक इन्होंने 20 वन डे इंटरनेशनल में कुल 655 रन तथा टी20 इंटरनेशनल में 52 मैच खेलकर 1405 रन बनाए हैं। जिसमें इन्होंने एक शतक (133 रन) भी जमाया है।
Vikramjit Singh: लेफ्ट हैंड ओपनिंग बल्लेबाज तथा राइट हैंड मिडियम फास्ट बालर Vikramjit Singh भारतीय मूल के हैं। जिनका जन्म 9 जनवरी 2003 में चीमा खुर्द, पंजाब में हुआ था। परन्तु ये नीदरलैंड क्रिकेट टीम से खेलते हैं। अब तक इन्होंने कुल 12 वन डे इंटरनेशनल खेल चुके हैं तथा कुल 367 रन बनाए हैं। अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल खेल कर 68 रन बनाए हैं।
Bas de Leede: नीदरलैंड क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में Bas de Leede को जाना जाता है। यह एक राइट हैंड बैटर तथा राइट आर्म मिडियम फास्ट बालर हैं। अब तक इन्होंने कुल 23 वन डे खेलकर 480 रन (हाईएस्ट रन 89) बनाए तथा 25 टी20 इंटरनेशनल में 561 रन बनाए हैं। जिसमें इनका हाईएस्ट स्कोर 91 रन है। बालिंग में भी इन्होंने 23 ओडीआई में 9 विकेट लिए हैं। तथा 25 टी20 में इन्होंने कुल 19 विकेट अपने नाम किया है। Bas de Leede आपके फैंटसी टीम के लिए एक अच्छे विकल्प हैं।
Tom Cooper: राइट हैंड मिडिल आर्डर बैटर तथा राईट आर्म ऑफब्रेक बालर Tom Cooper ने 29 ओडीआइ में कुल 1242 रन तथा 27 टी20 में कुल 566 रन बनाए हैं। तथा बालिंग में 29 ओडीआइ में कुल 14 विकेट लिए हैं।
Colin Ackermann: ये नीदरलैंड टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। यह राइट हैंड बैटर तथा राइट आर्म ऑफब्रे्क बालर हैं।
Scott Edwards: नीदरलैंड क्रिकेट टीम में विकेटकीपर तथा राइट हैंड बैटर की भूमिका निभाते हैं। इनके 25 ओडीआइ में कुल 774 रन तथा 45 टी20 में कुल 540 रन है।
Frederick Jack Klaassen: ये नीदरलैंड क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म मध्यम तेज गेंदबाज हैं। अब तक ये कुल 34 टी20 मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं।
Timothy James Gerard Pringle: नीदरलैंड के ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले टिम प्रिंजल राइट हैंड बैट्समैन तथा लेफ्ट आर्म स्पीन गेंदबाज के रूप में एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
Paul Adriaan van Meekeren: ये एक बालिंग ऑलराउंडर हैं। राइट हैंड तेज गेंदबाजी तथा राइट हैंड बल्लेबाजी भी करते हैं। अब तक 55 टी20 मैचों में इन्होंने कुल 59 विकेट लिये हैं।
Logan Verjus van Beek: ये भी नीदरलैंड क्रिकेट टीम के तरफ से एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। ये राइट हैंड मिडियम फास्ट गेंदबाजी तथा राइट हैंड बल्लेबाजी करते हैंं।
Shariz Ahmad: ये एक बालिंग ऑलराउंडर की भूमिका में नीदरलैंड टीम की से खेलते हैं। लेकब्रेक गुगली गेंदबाजी तथा लेफ्ट हैंड बैटिंग करते हैं। अब तक 9 टी20 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए हैं।